Friday, February 7, 2025

8 फरवरी

8 फरवरी 
प्रपोज डे 
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन। इस वीक का दूसरा दिन है प्रपोज डे। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या फिर रोज डे पर किसी कारणवश आप उनसे अपनी बात नहीं कह पाए हैं तब यह खास दिन सिर्फ आपके लिए है। इस दिन कुछ अलग अंदाज में आप अपने दिल की बात अपने प्रिय तक पहुंचा सकते हैं।यह दिन उन प्रेमियों के लिए है जो अपने दिल की बात अपने साथी से कहना चाहते हैं. अगर आपने अभी तक अपने दिल की फीलिंग्स को व्यक्त नहीं किया है, तो प्रपोज डे एक आदर्श दिन है, जब आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरो सकते हैं.

राष्ट्रीय पतंगबाजी दिवस 
हर साल 8 फरवरी को अमेरिका में राष्ट्रीय पतंगबाजी दिवस (NATIONAL KITE FLYING DAY) मनाया जाता है। वहीं भारत में राष्ट्रीय पतंगबाजी दिवस हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन लोगों को पतंग उड़ाने और पतंग उड़ाने से होने वाले शारीरिक व्यायाम को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। पतंगबाजी एक मजेदार और सक्रिय गतिविधि है जिसका आनंद सभी उम्र के लोग उठा सकते हैं। प्रतिवर्ष 8 फरवरी को देशभर में उत्साही लोग अपनी पतंगें उड़ाकर इस दिन को मनाते हैं।यह त्योहार खुशी, उल्लास और नई शुरुआत का प्रतीक है, जो सभी उम्र के लोगों को एक साथ लाता है। इस समय लोग विभिन्न प्रकार की पतंगें बनाते हैं, जो उनकी रचनात्मकता को दर्शाती है। यह प्रकृति का आनंद लेने का एक बेहतरीन तरीका है। भारत में मकर संक्रान्ति के अवसर पर पतंगबाजी की परंपरा है। (विविध स्रोत)

No comments: