Thursday, December 26, 2024

27 दिसंबर

27 दिसंबर 
अंतरराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस
International Day for Epidemic Preparedness 
27 दिसंबर को  पूरे विश्व में  अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य स्थानीय, राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर महामारी की रोकथाम और उससे निपटने के प्रभावी उपायों के रूप में जागरूकता बढ़ाना, सूचना, वैज्ञानिक ज्ञान और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्थन कार्यक्रम चलाना है । संयुक्त  राष्ट्र महासभा (UNGA) ने 7 दिसंबर, 2020 को एक प्रस्ताव पारित किया।  प्रस्ताव में  27 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस घोषित किया गया है।  यह महत्वपूर्ण दिन संक्रामक रोगों के वर्तमान खतरे और उनसे निपटने के लिए सक्रिय उपायों की महत्वपूर्ण आवश्यकता की याद दिलाता है।  कोविड-19 महामारी के मद्देनजर महामारी संबंधी तैयारियों का महत्व पहले कभी इतना अधिक नहीं रहा।इस दिन को मनाने की शुरुआत कोरोना की वजह से उत्पन्न हुए हालातों को देखते की गई थी। ऐसे में इसका उद्देश्य महामारी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और उससे जुड़ी तैयारियों को लेकर प्रेरित करना था। आपको बता दें कि पहली बार यह दिवस UN और WHO द्वारा दिसंबर 2020 में मनाया गया था। 2019 में भयानक कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया था। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूएन ने 27 दिसंबर, 2020 को महामारी की तैयारी का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया।

No comments: