प्रदूषण नियंत्रण दिवस
#NationalPollutionControlDay
प्रति वर्ष 2 दिसंबर को दुनियाभर में प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है औद्योगिक आपदा के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए जागरूकता फैलाना, साथ ही हवा, पानी और मिट्टी को प्रदूषित होने से बचाना और उनमें होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए अलग-अलग तरह से समाज में जागरूकता फैलाना। यह दिन को उन लोगों की याद और सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा दी थी।भोपाल गैस त्रासदी 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को हुई थी। भोपाल में स्थित यूनियन कार्बाइड के रासायनिक संयंत्र से 'मिथाइल आइसोसाइनेट' नाम का जहरीला रसायन व साथ ही अन्य रसायनों का रिसाव होने से बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।भोपाल गैस त्रासदी को पूरे विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदूषण आपदा के रुप में जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
#InternationalDayForTheAbolitionOfSlavery
प्रति वर्ष 2 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस मनाया जाता है। यह मानव तस्करी के दमन और दूसरों की वेश्यावृत्ति के शोषण के लिए संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन ( 2 दिसंबर 1949 का संकल्प 317 (IV)) को महासभा द्वारा अपनाए जाने की तिथि का प्रतीक है। इस दिवस का उद्देश्य गुलामी के समकालीन स्वरूपों को समाप्त करना है, जैसे मानव तस्करी, यौन शोषण, बाल श्रम के सबसे बुरे स्वरूप, जबरन विवाह, तथा सशस्त्र संघर्ष में उपयोग के लिए बच्चों की जबरन भर्ती। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की वर्ष 2022 की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 40 मिलियन से अधिक लोग आधुनिक दासता के शिकार हैं।
वर्ष 2011 तक भारत में 43 लाख से अधिक बाल मजदूर पाए गए। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 1985 में इस दिन को मनाने की घोषणा की थी। यह दिवस वर्ष 1986 में पहली बार मनाया गया था।
No comments:
Post a Comment