Friday, September 27, 2024

लेबनान को बचाए भगवान!


इज़राइल और हिज्बुल्लाह के बीच अदावत अब ऐसी जंग का रूप लेती जा रही है जिसकी चपेट में पूरा लेबनान आ सकता है। यही वजह है कि एक एक करके तमाम देश अपने नागरिकों को लेबनान छोड़ने या वहां की यात्रा से परहेज़ करने का परामर्श दे रहे हैं। अमेरिका के बाद जापान ने भी अपने नागरिकों के लिए ऐसी एडवाइजरी जारी कर दी क्योंकि लेबनान की खूबसूरत राजधानी बेरूत अब इज़रायल के हमलों से धुआं धुआं हो रही है।
बीते १७ सितंबर से इज़रायल पर हिज्बुल्लाह के हमलों के बाद दोनों तरफ से हथियारों की आतिशबाजी का जो दौर चल रहा है वह थमता नहीं नज़र आ रहा है। इज़रायल ने युद्ध विराम के लिए अमेरिका और फ्रांस सहित तमाम देशों के प्रस्ताव ठुकरा दिए हैं जबकि लेबनान सरकार को इस जंग में देश का वजूद ही मिट जाने का खतरा नजर आ रहा है। लेबनान के विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र में यह बात कबूल भी कर चुके हैं।
लेकिन, इज़रायल के हाथों पिटकर भी हिज्बुल्लाह के नेता झुकने को तैयार नहीं हैं। ऐसे हालात में लेबनान को तो अब भगवान ही बचाए! हमास के समर्थन में इज़रायल के साथ अपने देश को जंग में झोंक कर वे न जाने कौन सा किला फतह करना चाहते हैं। उधर, यमन के हूतियों का भी यही हाल है। इज़रायल को हर तरफ से घेरने की कोशिश में अशांति पसंद ये आतंकी गुट ने केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे विश्व के लिए ऐसे नासूर बन चुके हैं जिनका जड़ मूल से नाश जरूरी है। © कुमार कौस्तुभ 

No comments: