Saturday, November 16, 2024

१७ नवम्बर #DayToBeRemembered

१७ नवम्बर #DayToBeRemembered
अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस 
#InternationalStudents'Day
प्रति वर्ष 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है। १९३९ में तत्कालीन चेकोस्लोवाकिया में हुए छात्रों के दमन की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है।  1939 में चेकोस्लोवाकिया के एक भाग पर नाजियों का कब्जा था। राजधानी प्राग में २८ अक्टूबर १९३९ को छात्रों और शिक्षकों ने एक प्रदर्शन किया जिस नाजियों ने गोलियां चला दीं। इस घटना में एक छात्र मारा गया। छात्र के अंतिम संस्कार के समय भी प्रदर्शन हुआ । 17 नवंबर, 1939 को नाजी सैनिक छात्रों के हॉस्टल में घुस गए। उन्होंने 1200 छात्रों को गिरफ्तार किया और उनमें से नौ को यातना शिविर में भेज दिया जिनको बाद में फांसी दे दी गई। इसके दो साल बाद 1941 में लंदन में फासीवाद के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शहीद छात्रों की याद में हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाने का फैसला किया गया।

#NationalDayOfEpilepsy #NationalEpilepsyDay
राष्ट्रीय मिर्गी दिवस 
प्रति वर्ष 17 नवंबर को भारत में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है।  इसका उद्देश्य मिर्गी की स्थिति और इस रोग से प्रभावित व्यक्तियों, परिवारों और समुदायों पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिन, मिर्गी के बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए कार्यक्रम, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाती हैं। मिर्गी एक ऐसा रोग है जिसमें मस्तिष्क की अनियमित गतिविधि होती है। इसके परिणामस्वरूप दौरे पड़ते हैं या अजीब व्यवहार, संवेदनाएं और, दुर्लभ अवसरों पर, चेतना का नुकसान होता है। भारत में मिर्गी से पीड़ित लोगों की मदद, इससे बचाव, इसके उपचार और इसकी स्थिति को कम करने के लिए एपिलेप्सी फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने राष्ट्रीय मिर्गी दिवस की शुरुआत की थी। एपिलेप्सी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की स्थापना 2009 में मुंबई में डॉ. निर्मल सूर्य ने की थी। अंतरराष्ट्रीय मिर्गी दिवस १० फरवरी को मनाया जाता है।

No comments: