#WorldKindnessDay
हर साल १३ नवम्बर को विश्व दयालुता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व में दया, करुणा और उदारता से संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसकी शुरूआत 1998 में कुछ वैश्विक गैर-सरकारी संगठनों ने विश्व दयालुता आंदोलन के बैनर तले की थी। सिंगापुर, कनाडा , ऑस्ट्रेलिया , नाइजीरिया और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में विश्व दयालुता दिवस मनाने की परंपरा है ताकि जरूरतमंदों की मदद, दूसरों की तकलीफ और परेशानियों को दूर या कम करने के प्रयास को बढ़ावा मिले।
#ParisAttack
पेरिस हमला
१३ नवम्बर को एक तरफ करुणा और दया को बढ़ावा दिया जाता है तो दूसरी तरफ २०१५ में इसी दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था।आतंकवादियों ने थिएटर, कंसर्ट हॉल, रेस्तरां और स्टेडियम सहित कई जगहों पर हमलों को अंजाम दिया, जिनमें कम से कम 130 लोगों की मौत हुई और 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
इस मायने में १३ नवम्बर का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिन एक ओर अच्छाई और भलाई का संदेश देता है तो दूसरी ओर विश्व के उन भटके हुए, गुमराह लोगों की जघन्य करतूत की याद भी दिलाता है जो इसी दिन सैकड़ों लोगों को जिंदगी भर के लिए जख्म दे गये।
- कुमार कौस्तुभ
No comments:
Post a Comment