Tuesday, November 19, 2024

20 नवम्बर

२० नवम्बर #DayToBeRemembered
विश्व बाल दिवस 
#WorldChildren'sDay
प्रति वर्ष २० नवम्बर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरूआत 1954 में सार्वभौमिक बाल दिवस के रूप में की गई थी । विश्व में बाल कल्याण और बाल अधिकारों के लिए अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने, विश्व भर में बच्चों के बीच जागरूकता लाने तथा बच्चों के कल्याण में सुधार लाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। 20 नवंबर 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया था । इसी दिन 1989 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को भी अपनाया था । इन घटनाओं की वर्षगांठ के रूप में 1990 से विश्व बाल दिवस मनाया जाता है।

विश्व सीओपीडी दिवस 
#WorldCOPDDay

2002 से हर साल नवंबर के तीसरे बुधवार को विश्व सीओपीडी दिवस मनाया जाता रहा है। इस साल (२०२४) में यह दिन २० नवम्बर को पड़ रहा है। यह दिवस दुनिया में लोगों के बीच क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। यह एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम है। 
इसका उद्देश्य फेफड़ों से संबंधित रोग के बारे में शिक्षा के महत्व को उजागर करना और रोग के वैश्विक प्रभाव को कम करने के लिए समाधान ढूंढना है। विश्व सीओपीडी दिवस का आयोजन ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव लंग डिजीज (गोल्ड) की ओर से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले पेशेवरों और दुनिया भर में सीओपीडी रोगी समूहों के सहयोग से किया जाता है। इसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, ज्ञान साझा करना और दुनिया भर में सीओपीडी के बोझ को कम करने के तरीकों पर चर्चा करना है। पहली बार विश्व सीओपीडी दिवस 2002 में मनाया गया था। प्रत्येक वर्ष 50 से अधिक देशों में इससे जुड़ी गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
२०२४ में विश्व COPD दिवस का थीम है- "अपने फेफड़ों के कार्य को जानें"। वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण फेफड़ों के विकास में बाधा डाल सकते हैं और जीवन में फेफड़ों की बीमारी विकसित होने का जोखिम बढ़ा सकते हैं।  

No comments: