Thursday, November 21, 2024

22 नवम्बर

22 नवम्बर 
वीरांगना झलकारी बाई का जन्मदिन 
#VeeranganaJhalkariBai

22 नवंबर 1873 को झांसी के भोजला ग्राम मे झलकारी बाई का जन्म हुआ था। झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की महिला सेना 'दुर्गा दल' की प्रमुख थीं। 1857 की क्रांति के दौरान जब अंग्रेजों ने झांसी के किले को पूरी तरह से घेर लिया था तब झलकारी बाई ने ही रानी लक्ष्मीबाई का भेष धारण कर उनके जगह पर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी। इस तरह झलकारी बाई ने अंग्रेजों को चकमा देते हुए लक्ष्मी बाई को किले से बाहर भेजने में मदद की थी। अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वे वीरगति को प्राप्त हुईं।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पुण्यतिथि 
#JFK
1963 में 22 नवम्बर को ही डलास में राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या हुई थी। कैनेडी अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति थे। उनकी हत्या तब की गई जब चुनाव अभियान के सिलसिले में उनका काफिला शहर से गुजर रहा था। कैनेडी को गोली मारने वाला व्यक्ति मरीन ली हार्वी ओसवाल्ड था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन राष्ट्रपति की मौत के महज दो दिन बाद उनके समर्थकों ने ओसवाल्ड की भी हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. लेकिन ओसवाल्ड की मौत के साथ ही राष्ट्रपति की मौत की गुत्थी भी हमेशा  के लिया उलझ के रह गई।


यूक्रेन में ऑरेंज रेवोल्यूशन 
#OrangeRevolutionUkraine
2004 में आज ही के दिन यूक्रेन में ऑरेंज रेवोल्यूशन शुरू हुआ था। 21 नवम्बर 2004 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ इस दौरान जबरदस्त आंदोलन हुआ। 2004 के राष्ट्रपति चुनाव ने यूक्रेन को विघटन और गृहयुद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था।   31 अक्टूबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में, युशचेंको और यानुकोविच दोनों ने लगभग दो-पांचवें वोट जीते। अगले महीने हुए चुनाव में यानुकोविच को विजेता घोषित किया गया, हालांकि युशचेंको के समर्थकों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया यानुकोविच के पूर्व में समर्थकों ने धमकी दी कि अगर नतीजे रद्द किए गए तो वे यूक्रेन से अलग हो जाएंगे। फिर भी, 3 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव को अवैध करार दिया और 26 दिसंबर को फिर से चुनाव कराने का आदेश दिया। इसके बाद युशचेंको ने 52 प्रतिशत वोट हासिल करके यानुकोविच को हरा दिया। हालांकि यानुकोविच ने नतीजों की वैधता को चुनौती दी, लेकिन 23 जनवरी, 2005 को युशचेंको का शपथग्रहण हुआ।

  
राष्ट्रीय क्रैनबेरी रिलिश दिवस
#NationalCranberryRelishDay
अमेरिका में हर वर्ष 22 नवम्बर को राष्ट्रीय क्रैनबेरी रिलिश दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य अनोखे क्रैनबेरी यानी करौंदे से अनोखे स्वाद वाले व्यंजनों को बनाने और साझा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसकी शुरूआत 1900 के दशक की प्रारंभ में न्यू इंग्लैंड में हुई और यह अमेरिकी थैंक्सगिविंग डिनर का एक मुख्य हिस्सा बन गया। 1950 के दशक में इसे विशेष लोकप्रियता मिली, जिसका श्रेय कुछ हद तक NPR संवाददाता सुसान स्टैमबर्ग की पारिवारिक रेसिपी को जाता है। यह पाक कला की रचनात्मकता और परंपरा का प्रमाण है। 
    

No comments: