#DateToBeRemembered
१४ नवम्बर
#BalDiwas #Children'sDay #NehruBirthDay
१४ नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है। वैसे मूल रूप से यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है। लेकिन बच्चों के प्रति पंडित नेहरू के स्नेह के कारण उनके निधन के बाद भारत में १४ नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाने लगा। इससे पहले बाल दिवस २० नवम्बर को मनाया जाता था, जो संयुक्त राष्ट्र की ओर से विश्व बाल दिवस के रूप में घोषित है। पंडित नेहरू बच्चों को देश का भविष्य मानते थे। १९४८ में १४ नवम्बर को ही ब्रिटिश सम्राट चार्ल्स तृतीय का जन्म हुआ था।
विश्व मधुमेह दिवस
#WorldDiabetesDay
१४ नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस भी मनाया जाता है। दरअसल इसी दिन सर फ्रेडरिक बेन्टिंग का जन्म हुआ जिन्होंने 1921 में इन्सुलिन की खोज में योगदान दिया। बेन्टिंग और चार्ल्स बेस्ट ने मिलकर इंसुलिन की खोज की थी जो मधुमेह रोगियों के लिए जीवन रक्षक है। इन्टरनेशनल डायबिटीज फेडेरेशन (आईडीएफ) की ओर से उन्हीं की याद में मधुमेह को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 14 नवम्बर को विश्व डायबिटीज दिवस मनाया जाता है। 1991 में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ (IDF) ने मधुमेह से स्वास्थ्य को खतरे के बारे में बढ़ती चिंताओं को देखते हुए विश्व मधुमेह दिवस (WDD) मनाना शुरू किया। इसे मधुमेह और लोगों के जीवन के साथ-साथ समाज पर इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान के रूप में शुरू किया गया था। २००७ में संयुक्त राष्ट्र में १४ नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस मनाने का प्रस्ताव स्वीकार किया गया था। हर वर्ष विश्व मधुमेह दिवस अलग अलग थीम पर मनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment