Sunday, November 17, 2024

18 नवम्बर

१८ नवम्बर #DayToBeRemembered
गुलाबी नगरी जयपुर का स्थापना दिवस 
#JaipurFoundationDay
प्रति वर्ष १८ नवम्बर को राजस्थान की राजधानी जयपुर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। जयपुर की बसावट 18 नवंबर, 1927 को हुई थी। इस अवसर पर शहर के प्रमुख स्थानों पर दीपोत्सव और दीपदान की परंपरा है। ख़ासतौर से इस दिन संध्या काल में जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय के स्मारक स्टैच्यू सर्किल पर दीपदान किया जाता है। जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 18 नवंबर से 18 दिसंबर तक जयपुर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 
#NationalNatuopathyDay
भारत में प्रति वर्ष 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया जाता है। इसी दिन महात्मा गांधी ने नेचर क्योर फाउंडेशन ट्रस्ट की आजीवन सदस्यता ली थी। वे अच्छी सेहत के लिए प्राकृतिक चिकित्सा के उपयोग को बढ़ावा देना चाहते थे। आयुष मंत्रालय ने इस दिवस को मनाने की शुरुआत 2018 में की थी। इसका उद्देश्य आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के सिद्धांतों के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं का प्रचार-प्रसार करना, समाज में प्राकृतिक चिकित्सा की पद्धतियों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। यह दिवस हमें इस बात की याद दिलाता है कि हम अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्राकृतिक और सरल उपायों के माध्यम से कैसे कर सकते हैं। यह दिवस प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों को समझने और  जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित करता है।(Leverage Edu)

यूरोपियन एंटीबायोटिक अवेयरनेस डे
#EAAD
प्रति वर्ष १८ नवम्बर को यूरोपीय एंटीबायोटिक जागरूकता दिवस (EAAD) भी मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एंटीबायोटिक के विवेकपूर्ण उपयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य के हित में एंटीबायोटिक प्रतिरोध का मुकाबला करना है। एंटीबायोटिक प्रतिरोध तब होता है जब बैक्टीरिया उन दवाओं के प्रभावों का प्रतिरोध करने के लिए विकसित होते हैं जो एक बार उनका प्रभावी ढंग से इलाज कर चुकी होती हैं। इसके कारण एंटीबायोटिक दवाओं का असर घट सकता है, लोग ज्यादा बीमार हो सकते हैं और उनके स्वास्थ्य को काफी नुक़सान हो सकता है। यूरोपियन एंटीबायोटिक अवेयरनेस डे मनाने की शुरूआत 2008 में यूरोपीय रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र (ECDC) ने की थी। एंटीबायोटिक के जिम्मेदार उपयोग को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरूआत की गयी । इसका लक्ष्य एंटीबायोटिक के दुरुपयोग के खतरों के बारे में जनता को वाकिफ और शिक्षित करना भी है। 
World Day for the Prevention of and Healing from Child Sexual Exploitation, Abuse and Violence #WDPAHCSEAV
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 18 नवम्बर 2022 को बच्चों के यौन शोषण और दुर्व्यवहार को उजागर करने के मकसद से मनाने के एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। अफ्रीकी देश सिएरा लियोन और नाइजीरिया ने इसका प्रस्ताव रखा था और 110 से अधिक देशों ने इसका समर्थन किया था।  सिएरा लियोन की प्रथम महिला, फातिमा माडा बायो ने बाल यौन शोषण को एक “जघन्य अपराध” करार दिया। प्रस्ताव के तहत, प्रतिवर्ष पूरे विश्व में 18 नवम्बर बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के दिवस के तौर पर मनाया जाएगा और इस सिलसिले में जागरूकता फैलाई जाएगी।

राष्ट्रीय राजकुमारी दिवस 
#NationalPrincessDay
अमेरिका में प्रति वर्ष 18 नवम्बर को राष्ट्रीय राजकुमारी दिवस मनाया जाता है। 1994 में एनिमेटेड फिल्म द स्वान प्रिंसेस के निर्माण के बाद इस दिवस को मनाने की शुरूआत हुई। इसका उद्देश्य राजकुमारियों की छवि से जुड़ी दयालुता और करुणा को अपनाने की भावना को बढ़ावा देना था। दुनिया में कई राजघरानों की राजकुमारियां समाजसेवा और लोगों की मदद के लिए चर्चित रही हैं। इस दिवस का उद्देश्य कहीं न कहीं लड़कियों और बालिकाओं में आत्मविश्वास, दया, करुणा और साहस की भावना को विकसित करने की प्रेरणा देना भी है ताकि वे महसूस कर सकें कि उनके अंदर भी एक राजकुमारी छिपी हुई है!

No comments: