#NewSeries
लोक सेवा प्रसारण दिवस
_____
#PublicServiceBroadcastingDay
वर्ष 1947 में आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नयी दिल्ली में आकाशवाणी के स्टुडियो पहुंचे थे। इसकी स्मृति में हर वर्ष 12 नवम्बर को यह दिवस मनाया जाता है । राष्ट्रपिता की इस ऐतिहासिक यात्रा के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 नवंबर 1997 को दोपहर 3 बजे आकाशवाणी परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। बाद में वर्ष 2001 में इस दिन को आधिकारिक तौर पर लोक सेवा प्रसारण दिवस के रूप में घोषित किया गया।
दरअसल १२ नवंबर १९४७ को महात्मा गांधी को कुरुक्षेत्र जाकर वहां ठहरे ढाई लाख शरणार्थियों को संबोधित करना था। लेकिन किसी कारणवश वे वहां नहीं पहुंच सके तो आकाशवाणी भवन के स्टूडियो से उनके संबोधन की व्यवस्था की गई। इसीलिए महात्मा गांधी उस दिन ३ बजे विशेष प्रसारण के लिए आकाशवाणी भवन पहुंचे थे। इसी की याद में १२ नवंबर को लोक सेवा प्रसारण दिवस घोषित किया गया।
विश्व निमोनिया दिवस
#WorldPneumoniaDay
_________
श्वास संबंधी बीमारी निमोनिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 12 नवंबर को 'विश्व निमोनिया दिवस' मनाया जाता है। निमोनिया दिवस पहली बार 2009 में ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया (Global Coalition against Child Pneumonia) की ओर से मनाया गया था। तब से हर साल विश्व निमोनिया दिवस 12 नवंबर को एक खास थीम के साथ मनाया जाता रहा है, ताकि वैश्विक स्तर पर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके।स्टॉप निमोनिया संगठन के एक अनुमान के अनुसार, 2009 में निमोनिया के कारण लगभग 2.5 मिलियन लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें 6,72,000 बच्चे शामिल थे। २००९ में इस दिन लगभग 100 संगठन निमोनिया के साथ-साथ अन्य रोकथाम योग्य बीमारियों के कारण बाल मृत्यु को कम करने के मिशन के समर्थन में आगे आए। निमोनिया दिवस का लक्ष्य 2030 तक निमोनिया का उन्मूलन करना है।
पक्षी विज्ञानी डॉ सालिम अली का जन्मदिन
#NationalBirdDay
_________
12 नवंबर को प्रसिद्ध पक्षी विज्ञानी सलीम अली का जन्मदिन भी मनाया जाता है। यह पक्षियों के संरक्षण और उनके बारे में जागरूकता फैलाने का एक खास अवसर है। सालिम अली बर्डमैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाने जाते हैं। इसलिए उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। हालांकि अमेरिका में राष्ट्रीय पक्षी दिवस ५ जनवरी को और विश्व प्रवासी पक्षी दिवस हर साल मई में मनाया जाता है। अक्टूबर में भी पक्षी दिवस मनाने की परंपरा है।
No comments:
Post a Comment