सुमित सौरव फेसबुक पर लिखते हैं-
"पता नही मै जो लिख रहा हूँ वो लिखने का यह उचित समय है की नहीं पर फिर भी ......
आज दामिनी की शोक सभा के लिए हमलोग मोतिहारी के गाँधी स्मारक में शाम 3 बजे इकट्ठा हुए । शोक सभा का आयोजन आइडिया NGO द्वारा किया गया था । पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह अध्यक्षता कर रहे थे M.J.K Girls school की Principal सभा का संचालन कर रही थी । 2 मिनट के मौन के पूर्व सभी उपस्थित लोग अपनी बात रख रहे थे । सभी दुखी थे, सबके भीतर गुस्सा था, सभी महिलाओं की सुरक्षा को ले कर चिंतित थे । सब लोग उपनी भावनाओं को व्यक्त कर चुके थे । अब मौन रखा जाने वाला था . तभी principal महोदया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से mobile पर बात की और 2 मिनट के मौन को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आने तक टाल दिया गया ।इसके बाद शोक सभा जन सम्पर्क कार्यक्रम में तब्दील हो गया । पदाधिकारी महोदय को खुश करने के लिए सब लोगो ने उपनी बात फिर से रखी ।मानो किसी फिल्म को rebind कर के फिर से चला दिया गया हो । district juvenile justices की सदस्या ममता रानी अत्यंत भद्दे तरीके से सबको उपनी उप्लाब्दिया घूम घूम कर बता रही थी ।जिस उद्देश्य से हम इकट्ठे हुए थे वो कही बहुत दूर छूट चूका था । ये सब होने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया । सब लोग आपस में मिलते- जुलते बाहर जा रहे थे । खाली मैदान में अब भी कई सवाल तैर रहे थे, जिनका जवाब आने वाले कई सालो तक हमें खोजना होगा । "( 29 दिसंबर 2012)
"पता नही मै जो लिख रहा हूँ वो लिखने का यह उचित समय है की नहीं पर फिर भी ......
आज दामिनी की शोक सभा के लिए हमलोग मोतिहारी के गाँधी स्मारक में शाम 3 बजे इकट्ठा हुए । शोक सभा का आयोजन आइडिया NGO द्वारा किया गया था । पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर सिंह अध्यक्षता कर रहे थे M.J.K Girls school की Principal सभा का संचालन कर रही थी । 2 मिनट के मौन के पूर्व सभी उपस्थित लोग अपनी बात रख रहे थे । सभी दुखी थे, सबके भीतर गुस्सा था, सभी महिलाओं की सुरक्षा को ले कर चिंतित थे । सब लोग उपनी भावनाओं को व्यक्त कर चुके थे । अब मौन रखा जाने वाला था . तभी principal महोदया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से mobile पर बात की और 2 मिनट के मौन को जिला शिक्षा पदाधिकारी के आने तक टाल दिया गया ।इसके बाद शोक सभा जन सम्पर्क कार्यक्रम में तब्दील हो गया । पदाधिकारी महोदय को खुश करने के लिए सब लोगो ने उपनी बात फिर से रखी ।मानो किसी फिल्म को rebind कर के फिर से चला दिया गया हो । district juvenile justices की सदस्या ममता रानी अत्यंत भद्दे तरीके से सबको उपनी उप्लाब्दिया घूम घूम कर बता रही थी ।जिस उद्देश्य से हम इकट्ठे हुए थे वो कही बहुत दूर छूट चूका था । ये सब होने के बाद 2 मिनट का मौन रखा गया । सब लोग आपस में मिलते- जुलते बाहर जा रहे थे । खाली मैदान में अब भी कई सवाल तैर रहे थे, जिनका जवाब आने वाले कई सालो तक हमें खोजना होगा । "( 29 दिसंबर 2012)
No comments:
Post a Comment