Monday, August 4, 2025

5 अगस्त


5 अगस्त 

अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस

अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस हर वर्ष 5 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए महत्वपूर्ण है। विश्व की पहली ट्रैफिक लाइट 5 अगस्त 1914 को अमेरिका के क्लीवलैंड शहर में लगाई गई थी। तब से लेकर आज तक ट्रैफिक लाइट्स ने सड़कों पर यातायात को सुरक्षित और नियंत्रित बनाने में अहम भूमिका निभाई है। लाल, पीली और हरी रोशनी वाले संकेत आज हर देश में देखे जाते हैं और ये अनुशासन और संयम का प्रतीक बन चुके हैं। इस दिन पर स्कूलों, कॉलेजों और ट्रैफिक विभागों द्वारा जागरूकता रैली, सेमिनार और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।


ब्लॉगर डे

ब्लॉगर डे हर साल 5 अगस्त को उन सभी लेखकों और कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जो ब्लॉगिंग के माध्यम से अपने विचार, अनुभव और जानकारी दुनिया तक पहुंचाते हैं। ब्लॉगिंग न केवल एक शौक है, बल्कि आज के डिजिटल युग में यह अभिव्यक्ति का प्रभावशाली माध्यम बन चुका है। इस दिन पर ब्लॉगर्स को उनके योगदान के लिए सराहा जाता है और नए लेखकों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे भी इस क्षेत्र में कदम रखें। ब्लॉगर डे एक प्रेरणादायक अवसर है जो हमें रचनात्मकता, स्वतंत्र सोच और डिजिटल अभिव्यक्ति के महत्व को याद दिलाता है। ब्लॉगर दिवस प्रत्येक वर्ष 5 अगस्त को मनाया जाता है। ब्लॉगर, एक अमेरिकी ऑनलाइन सामग्री प्रबंधन प्रणाली है, जो 23 अगस्त, 1999 को पायरा लैब्स द्वारा स्थापित की गई थी, जिसके बाद इसे 2003 में Google द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था। ब्लॉगर दिवस ब्लॉगिंग की दुनिया को मनाने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक कार्यक्रम है। इस आयोजन का उद्देश्य ब्लॉगर्स के लिए नेटवर्क बनाने, सहयोग करने और एक दूसरे से सीखने के लिए एक मंच तैयार करना है।

राम मंदिर आधारशिला दिवस 

5 अगस्त, वही तारीख है जब हिंदुओं के आराध्य भगवान राम के मंदिर की नींव रखी गई थी. राम मंदिर के लिए लगभग 500 साल का लगातार संघर्ष चला. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी. यह दिन 5 अगस्त 2020 को इतिहास के पन्नों में तर्ज हो गया था. 4 साल से अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है. रामलला भव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान हो चुके हैं. राम मंदिर ट्रस्ट इस ऐतिहासिक दिन को बेहद खास तरीके से मना रहा है. राम मंदिर का भूमि पूजन अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. 5 अगस्त 2020 को भूमि पूजन कार्यक्रम का आरंभ धनिष्ठा नक्षत्र में और समापन शतभिषा नक्षत्र में हुआ था. गौरतलब है कि अभिजीत मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था और इसी मुहूर्त में उन्ही के मंदिर के निर्माण की पूजा भी हुई थी. रामचरित मानस में प्रभु राम के जन्म और मुहुर्त के बारे में लिखा है “नवमी तिथि मधुमास पुनीता शुक्ल पक्ष अभिजित हरिप्रीता’। उल्लेखनीय है कि 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। राम मंदिर का इतिहास 1 या 2 साल का नहीं ब्लकि 492 साल पुराना है। अयोध्या जमीन विवाद को सुलझाने के लिए कई नेता आए और गए, लेकिन मोदी सरकार की सत्ता में ही यह ममुकिन हो सका कि देश के सबसे लंबे चलने वाले केस पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुना डाला। 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया।

370 निरस्तीकरण दिवस 

5 अगस्त भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 2019 में इसी दिन अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था। इस निरस्तीकरण के साथ ही जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा और राज्य का दर्जा छीन लिया गया और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया गया। अमित शाह ने 5 अगस्त, 2019 को सदन में ऐलान किया था कि धारा 370 को भारत के राष्ट्रपति की सिफारिश पर जिस दिन से यह गजट प्रकाशित किया जाएगा उस दिन से अनुच्छेद 370 के कोई भी खंड राज्य में लागू नहीं होगा। शाह ने इसी के साथ अपनी दूसरी घोषणा करते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाएगा। शाह की इन दो घोषणा से राज्यसभा में हंगामा मच गया था।अमित शाह ने कहा, 'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, कश्मीर मामले पर संसद ही सर्वोच्च है। कश्मीर को लेकर नियम कानून और संविधान में बदलाव से कोई नहीं रोक सकता। रही बात कश्मीर की तो जब मैं जम्मू कश्मीर कहता हूं तो उसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन भी शामिल है। भारत का हिस्सा है। धारा 370 के मुताबिक, भारत की संसद को जम्मू कश्मीर के लिए रक्षा, विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार चाहिए होता था। इसके अलावा किसी अन्य मुद्दे पर कोई कानून लागू करवाने के लिए केंद्र सरकार को राज्य सरकार का अनुमोदन चाहिए होता था।


अंडरवियर दिवस

राष्ट्रीय अंडरवियर दिवस 5 अगस्त को पड़ता है और यह आपको अपने पसंदीदा अंडरगारमेंट्स पहनने का मौका देता है। बॉक्सर। ब्रीफ। पैंटी। टाइट-व्हाइट। आप इन्हें चाहे जो भी कहें, हमारे अंडरगारमेंट्स आपको आराम की एक परत देते हैं। फ्रेशपेयर ने  5 अगस्त 2003 को राष्ट्रीय अंडरवियर दिवस की स्थापना की। अंडरवियर कपड़ों की वह परत होती है जो शरीर के सबसे करीब और बाहरी कपड़ों के नीचे पहनी जाती है। यह कपड़ों को पसीने से बचाती है। अंडरवियर पहनने वाले को ठंड और घर्षण से भी बचाता है। अंडरवियर का एक अन्य लाभ सहारा देना और शरीर को आकार देना है।

No comments: