10 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे गृहनगर मोतिहारी में “चंपारण सत्याग्रह शताब्दी” समापन वर्ष के कार्यक्रम में शिरकत
करने पहुंच रहे हैं। इस
अवसर पर “सत्याग्रह सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह” कार्यक्रम का
आयोजन भी किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए बड़े जोर शोर से “चलो चंपारण” अभियान चलाया गया। यह महज संयोग ही है
कि इससे कई साल पहले 2007 में 14 जून को मैंने “चलो चंपारण” के
नाम ही से ब्लॉग शुरु किया था, जो आज भी जिंदा है। कोशिश है चंपारणी लोगों को अपनी
माटी से जोड़ने की और इस ब्लॉग को चंपारण की गतिविधियों का वाहक बनाने की। आप भी
इस प्रयास में शामिल हों और इसे समृद्ध करें।