This is about Champaran region. All people of Champaran, people interested in Champaran are welcome here. चम्पारण के और चम्पारण में दिलचस्पी रखनेवाले लोगों का स्वागत है...अपने विचारों और जानकारियों से इस पेज को समृद्ध करें.
Wednesday, March 26, 2014
ताजिकिस्तान में बसंत!!!
ताजिकिस्तान के दुशान्बे से हमारे दोस्त डॉ. अमित कुमार ने भेजी हैं कुछ तस्वीरें...मोतिहारी के जिला स्कूल से पढ़े डॉ. अमित कुमार मणिपाल और दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई और कई देशों का सफर करने के बाद अब दुशान्बे में AKDN Disaster Risk Management Initiative में सीनियर प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर अपना योगदान दे रहे हैं। यूं तो ताजिकिस्तान में बर्फ पड़ी, लेकिन हिंदुस्तानी दिलों को बसंत में तो बर्फ में भी बसंत दिखेगा ना!!!
बागों में बहार है!!
मोतिहारी से लेकर हर जगह बसंत छाया हुआ है...खासकर जहां-जहां मोतिहारी के लोग है, बसंत के
खास रंग उन जगहों पर दिख रहे हैं..अभी हम अापको दिखा रहे है ऋषिकेश में बसंत का छटा, हमारे मित्र हेमंत कुमार मिश्र के सौजन्य से, जो उत्तराखंड में एनएचपीसी में डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं...मोतिहारी के एमएस कॉलेज से पढ़े हेमंत सिंदरी बीआईटी और रूड़की आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और परिवार सहित अभी उत्तराखंड में विहार कर रहे हैं..पेश हैं ऋषिकेश में बसंत की उनकी खींची कुछ तस्वीरें-
खास रंग उन जगहों पर दिख रहे हैं..अभी हम अापको दिखा रहे है ऋषिकेश में बसंत का छटा, हमारे मित्र हेमंत कुमार मिश्र के सौजन्य से, जो उत्तराखंड में एनएचपीसी में डिप्टी मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं...मोतिहारी के एमएस कॉलेज से पढ़े हेमंत सिंदरी बीआईटी और रूड़की आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं और परिवार सहित अभी उत्तराखंड में विहार कर रहे हैं..पेश हैं ऋषिकेश में बसंत की उनकी खींची कुछ तस्वीरें-
Subscribe to:
Posts (Atom)